भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सरकारी नौकरी
क्या आप सबसे अधिक वेतन वाले सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है याद रखें कि आजकल सरकारी नौकरियों से ज्यादा पैसे मिलने वाले जॉब भी हैं
{tocify} $title={Table of Contents}
1. इंडियन सिविल सर्विसेज
जैसे कि आईएएस आईपीएस और आईएफएस इसमें शामिल हैं यह हमारे देश बड़ा और महत्वपूर्ण जॉब है क्योंकि इसमें जिम्मेदारी बहुत आती है हर साल बहुत बस लोग सिविल सर्विसेज के लिए एग्जाम देते हैं जिसमें से बहुत ही कम लोग उत्तीर्ण होते हैं.
यह बहुत ही मुश्किल परीक्षा है मगर इस जॉब को सबसे प्रेस्टीजियस भी माना जाता है यह देश को चलाते हैं और बहुत सारे पॉलिसी को कार्य में लाते हैं इनकी मासिक शुल्क लगभग दो लाख तक की होती है और सिर्फ यही नहीं सिविल सर्विसेज में काम करने वाले कर्मचारियों को घर गाड़ी ड्राइवर सब्सिडाइज बिजली ऐसे अलग इंसेंटिव्स भी मिलते हैं यहां तक कि उन्हें विदेशों में आगे पढ़ाई करने के लिए छुट्टियां मिलती है
2. डिफेंस सर्विसेज
डिफेंस सर्विसे में आर्मी नेवी और एयरफोर्स सारे आते हैं यह सम्मानजनक कार्य है क्योंकि यह हमें देश के शत्रुओं से बचाते हैं डिफेंस सर्विस के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती है जैसे कि एनडीए सीडीएस एफ कैट और कहीं और भी यहां पर सैलरी भी काफी ज्यादा होती है महीने की आप कम से कम 50000 से लेकर 100000 तक कमा सकते हैं 100000 तक कमा सकते हैं यह आपके अवधि पर भी निर्भर करता है यहां प्रमोशन मिलने मिलने chances ज्यादा होते हैं और हर तरह के अलाउंस ही मिलता है समय-समय पर मासिक वेतन भी बढ़ाती रहती है
3. पीएसयू
अगर आपको प्राइवेट सेक्टर पसंद नहीं है तो पीएसयू आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में सरकार के बड़े-बड़े कंपनियां जैसे कि BHEL ONGC IOC होते हैं इनमें काम करने के लिए आपको गेट की परीक्षा देनी होती है यहां पर काम करने की अच्छी बात यह है कि इन कंपनियों में शिफ्ट चलता है और आपको अलग से शिफ्ट एलाउंस भी मिलता है यहां पर आप महीने का 40000 से डेढ़ लाख तक कमा सकते हैं इसके अलावा आपको खाने पीने के लिए कैंटीन में सब्सिडी लैपटॉप फर्नीचर पेट्रोल अलाउंस भी मिलेगा
4. यूनिवर्सिटी प्रोफेसर
ऐसा माना जाता है कि पढ़ाने का काम दुनिया में सबसे अच्छा और शांति वाला होता है इसलिए प्रोफेसर की नौकरी किसी भी गवर्मेंट कॉलेज में अच्छी होती है और आपको सम्मान भी ज्यादा मिलता है प्रोफेसर की मासिक शुल्क अलग-अलग चीजों पर निर्भर करती है अगर आप एनआईडी या फिर आईआईटीके प्रोफेसर हैं तो आपकी तनख्वाह ज्यादा होगी अगर आपने पीएचडी किया है तो आपकी एस्किल ऑफ़ PAY बाकी प्रोफेसर से अलग होगी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाने से आपको 1 महीने का लगभग 40,000 से 100000 मिल जाता है इसके अलावा आपको मेडिकल हाउस अलाउंस भी मिलता है
5. बैंकिंग
जब बैंकिंग की बात आती है तो आपको आरबीआई गवर्नर प्रोबेशनरी ऑफिसर इन सबके नाम याद आते हैं और क्यों नहीं इस नौकरी में सब यही तो बनना चाहते हैं इसकी खास वजह यह है कि बैंक में प्रमोशन मिलना आसान होता है और वार्षिक शुल्क लगभग 18 लाख तक की होती है इसके अलावा बैंक रहने के लिए घर देती है हर 2 साल में बाहर घूमने के लिए ₹100000 बच्चों के पढ़ाई का अलाउंस और बहुत कुछ अच्छी बात यह है कि अगर आप बैंक कर्मचारी है तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है अब कौन नहीं काम करना चाहेगा यहां पर
6. साइंटिस्ट
अगर आप सरकारी संस्थानों जैसे कि इसरो आरटीओ में इंजीनियर या साइंटिस्ट है तो समझिए आपके भाग्य खुल गए हैं ऐसी जगहों पर काम करने से आपको रिसर्च के साथ मनचाहा पैसा भी मिलता है यहां पर बेसिक सैलेरी 40,000 से 60000 तक होती है और यह आपके अवधि के साथ बढ़ती जाती है इसके अलावा आपको हर महीने 7 से ₹10000 ट्रांसपोर्ट अलाउंस कैंटीन में फ्री का खाना रहने के लिए घर पर हर महीने में बोनस मिलता है
7. असिस्टेंट इन मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स
इस नौकरी को बहुत ही सम्मान जनक माना जाता है और इसमें पैसे भी बहुत ज्यादा होते हैं यहां पर आप की पोस्टिंग अक्सर बाहर के देशों में होती है जहां आप महीने में आसानी से 1.50 से 2 लाख तक बना सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं आप कौन से देश में है उसके हिसाब से आपको भी से 50000 तक रुपए मिलते हैं इसकी परीक्षा काफी कठिन होती है और यहां पर काम करने के लिए आपको एसएससी सीजीएल का परीक्षा पास करना होता है
8. गवर्नमेंट डॉक्टर
सरकारी डॉक्टर सरकारी डॉक्टर का डिमांड तो हमेशा से ही है जोकिंग किसी भी सरकारी अस्पताल में आप का इलाज कम पैसों में होता है मगर सरकारी डॉक्टर का वेतन बाकी नौकरियों से ज्यादा होता है एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद आप कौन से अस्पताल और कहां नौकरी करते हैं इसमें आपकी तनख्वाह निर्भर करती है आजकल सरकार 25% से 50% ज्यादा वेतन उन डॉक्टर को देती है जो गांव में जाकर मरीजों की सेवा करते हैं इसके अलावा आप किस अवधि पर है उस पर भी आपकी सैलरी निर्भर करती है एक सर्जन को भारत में लगभग एक से दो लाख तक महीने में मिल जाता है वहीं पर एक जूनियर डॉक्टर को 40 से ₹50000 तक मिलता है
9. इनकम टैक्स ऑफिसर
आयकर विभाग में नौकरी के लिए हर कोई कोशिश करता है क्योंकि इसमें पैसे के साथ सामान भी बहुत ज्यादा है इस नौकरी में आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर से शुरू करके कमिश्नर तक बन सकते हैं और महीने का आसानी 60000 से 100000 तक कमा सकते हैं
इसके अलावा सरकारी गाड़ी 30 लीटर पेट्रोल और सिम भी दिए जाएंगे आयकर विभाग में नौकरी करने के लिए आपको एसएससी सीजीएल की परीक्षा में उत्तीर्ण होना है यूपीएससी परीक्षा पास करने से आप सीधा असिस्टेंट कमिश्नर की कुर्सी पर बैठ सकते हैं
10. रेलवे इंजीनियर
रेलवे इंजीनियर की नौकरी अजीब होती है और इन्हें अपने काम में काफी मान और सम्मान मिलता है आपको जानकर हैरानी होगी की रेलवे इंजीनियर किसी भी सरकारी इंजीनियर से ज्यादा कमाते हैं रेलवे और इनकी एक महीने का वेतन 60 से 80000 तक होती है इसके अलावा इन्हें रहने के लिए घर ट्रैवल एलाउंस और अलग-अलग इंसेंटिव भी दिए जाते हैं आप देश की सेवा करने के लिए इनमें से कौन सा नौकरी करना चाहेंगे
दोस्तों यह थी भारत के 10 सबसे ज्यादा वेतन वाले सरकारी नौकरियाँ।
आप को ये 10 सबसे अधिक वेतन वाले सरकारी नौकरियां कैसी लगी हमे comment मे जरूर बताएं। अगर आप को ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें।
यदि आप इस ब्लॉग पर अपना कोई आर्टिकल publish करना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट हमारे Email Id - estkharansari123@gmail.com पर भेजें। पसंद आने पर आपकी पोस्ट inforetina.tech पर प्रकाशित की जाएगी।
All the Best!
NIce post bro. Keep it up
ReplyDeleteThanks
DeleteVery good bhai
ReplyDelete