टॉप 10 विध्वंसक भारतीय बल्लेबाज। Top 10 Destructive Indian Batsman in world history.

 टॉप 10 विध्वंसक भारतीय बल्लेबाज


भारत में क्रिकेट का उदय सन 1917 में हुआ था बदौड़ा के पास गैबॉन नमन जगह पर पहला मैच खेला गया था, और आज मानो क्रिकेट का गोल्डन एरा चल रहा है क्योंकि ना सिर्फ यह खेल ने कई महान खिलाड़ी दिए हैं बल्कि धीरे-धीरे इस खेल ने लोगों को ऐसा दीवाना बनाया कि आज यह हर गली नुक्कड़ में खेला जाता है और आज हर दूसरे माता-पिता अपने बच्चे को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं आज हम बताएंगे ऐसे ही भारतीय टॉप टेन बल्लेबाजों के बारे में जो अपने स्टाइल और बैटिंग के विद्वान से मशहूर हो गए हैं।

टॉप 10 विध्वंसक भारतीय बल्लेबाज



10.  Navjot Singh  Sindhu 

नेतागिरी और मनोरंजन की दुनिया में छाए हुए सिंधु बाजी एक समय में भारत के सबसे मजेदार बल्लेबाज थे उनके मनोरंजन स्ट्रोक के चलते उन्हें स्ट्रोक वांडर कहा जाता है। सिद्धू ने 1987 के वर्ल्ड कप में लगातार चार और अर्ध शतक बनाकर भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद और शानदार ओपनर साबित हुए 136 मैच के करियर में सिद्धू पाजी ने 69.72 के औसत से कुल 4413 रन बनाए जिसमें 6 शतक शामिल है।


9.  Kapil Dev 

1913 में भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव को भला कौन नहीं जानता कपिल अपने बेताज बैटिंग स्टाइल और सबसे तेज रन चुराने के लिए मशहूर है इन्हें स्पिनर्स के गेंद को बाउंड्री पार कराने में बड़ा मजा आता था हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल देव की सबसे अहम पारी थी जिंबाब्वे के खिलाफ जब 175 रन की बदौलत भारत 1983  वर्ल्ड कप से बाहर होने से बचा ऑलराउंडर कपिल देव ने अपने 225 मैच के करियर में 95 की स्ट्राइक रेट से कुल 3783 रन बनाए जिनमें एक शतक भी शामिल है।


8.  Suresh Raina 

हार के मुंह से जीत छीन कर अगर कोई ला सकता है तो वह है सुरेश रैना और ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ है जब भारतीय टीम के पैकेट डायनामाइक रैना ने लगभग हार चुके मैच को शानदार तरीके से जिताया है बाएं हाथ के हीटर रह हीटर रैना एक ऑफ स्पिनर बॉलर भी हैं और इन्हें दूसरे स्पिनर को छकाने बड़ा मजा आता है अपने पांच शतकों में इनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा 2014 में इंग्लैंड के विरुद्ध जिसमें इन्होंने मात्र 75 गेंदों में शतक बनाया था 93.77 के स्ट्राइक रेट से इन्होंने 223 मैच के करियर में कुल 5568 रन बनाए हैं।


7.  Shikhar Dhawan 

भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन हैं सबसे सफल ओपनर और विध्वंसक बल्लेबाज धान के कैरियर का शुरुआत 2014 के अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप से हुई थी जिसमें उन्होंने 3 शतक लगाकर कुल 505 रन बनाए थे फ्रीस्टाइल बैटिंग से मशहूर शिखर धवन 2013 के चैंपियन ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के विरोध शतक लगाकर भारत को चैंपियन भी बनाया था इनका मजेदार स्ट्रोक देखने को मिलता है जब जमीन छोड़कर हवा में शॉट लगाते हैं सीधे बाउंड्री पार रोहित शर्मा के साथ मिलकर इन्होंने भारत को कई शानदार  और बड़े ओपनिंग स्कोर दिए हैं और 93.4 के स्ट्राइक रेट से 102 मैचों में 13 शतक लगाकर कुल 4366 रन बनाए हैं।


6.  Mahenda Singh Dhoni 

पांच के समय के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को ना सिर्फ ICC वर्ल्ड का t20 वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी जिताई बल्कि ICC रैंक में नंबर एक स्थान भी दिलाया हेलीकॉप्टर शॉट के जनक महेंद्र सिंह धोनी का सबसे खतरनाक पारी जयपुर में श्रीलंका के विरुद्ध थी जब 183 के नाबाद पारी खेलकर इन्होंने साबित कर दिया कि एक विकेटकीपर बल्ले के साथ कैसा कोहराम मचा सकता है धोनी को खेल की अच्छी समझ है और वे जानते हैं कि मैच में कब गियर बदलनी है कैप्टन कूल ने 315 मैच में 87.94 स्ट्राइक रेट से कुल 9793 रन बनाए हैं।


5.  Yuvraj Singh 

वर्ल्ड कप 2011 के प्लेयर ऑफ द सीरीज युवराज सिंह बड़े सुलझे हुए और साफ-सुथरे शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं कैरियर के बीच में उन्हें कैंसर की वजह से कुछ समय के लिए क्रिकेट से जुदा होना पड़ा लेकिन जल्द ही 2012 के वर्ल्ड T20 से युवराज ने जबरदस्त वापसी की 2007 के वर्ल्ड T20 के उस पारी को भला कौन भूल सकता है जब इंग्लैंड के विरुद्ध छह गेंदों में छह छक्के जोड़कर युवराज ने मात्र 12 गेंदों में अर्धशतक बनाकर सबसे तेज अर्धशतक का नया कीर्तिमान स्थापित किया था और जो आज भी कायम है कुल 301 खेलों में युवराज ने 14 शतक लगाकर 8609 रन 87.43 स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।


4.  Rohit Sharma 

भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला उनसे भी ज्यादा खतरनाक है फिर चाय 2014 की श्रीलंका के विरोध 264 रनों की पारी हो जोकि ओडीआई में अब तक का सबसे विशाल व्यक्तिगत स्कोर भी है या फिर T20 का कोई मैच रोहित शर्मा एक बार गेंद पर आंख घड़ा दे तो विरोधी टीम में हाहाकार मच जाता है ऐसा ही हुआ था बेंगलुरु में 2013 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रोहित ने 209 रन की विध्वनशक पारी खेली थी रोहित अब तक 208 मैचों में 92 की स्ट्राइक रेट से 35 शतक बनाकर कुल 9588 सौ अट्ठासी रन बना चुके हैं।


3.  Virat Kohli 

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिसने बल्लेबाजी की नया स्तर निर्धारित की है 30 या मौसम चाहे जैसा हो विराट के आगे उगलते बल्ले ने ओडीआई में कई कीर्तिमान स्थापित की है जैसे सबसे तेज शतक सबसे तेज 5000 रन सबसे तेज शतक इत्यादि विराट को गैप में शॉर्ट निकालने में बड़ा आनंद आता है पाकिस्तान के विरुद्ध 2014 के एशिया कप में विराट ने 148 गेंदों में 183 रन बनाकर उस पारी को यादगार बना दिया अब तक 208 मैच में 35 शतक जड़कर 92.14 स्ट्राइक रेट के साथ विराट ने कुल 9588 रन बनाए हैं। 


2.  Sachin Tendulkar 

एक समय था जब लोग सचिन के मैदान में रहने तक ही मैच देखते थे वहां सचिन आउट हुआ और यहां लोगों ने टीवी बंद कर दिया एक दशक से भी ज्यादा सचिन भारतीय टीम के मैच विनर रहे हैं उन्हें मास्टर ब्लास्टर की यूं ही नहीं कहा जाता इनके खेल में संतुलन टाइमिंग और बेहतरीन फूटवर्क का अनूठा संगम देखने को मिलता है सचिन के अनेक पारियों में से सबसे विध्वंसक 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में जब सचिन ने मात्र 75 गेंद में 98 रन जड़ दिए थे और 1998 में जब सचिन के शतक ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा कर भारत को चैंपियन बनाया था क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 463 ओडीआई खेलें और 86.23 स्ट्राइक रेट से 49 शतक लगाकर कुल 18426 रन बनाए हैं। 


1.  Virender Sehwag 

नजमगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग है भारत के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज एक खिलाड़ी जो सर्दियों में केवल एक बार जन्म लेता है चाहे कैसा भी गेंदबाज हो साहवा किसी पर रहम नहीं करते और कृष वरुण की उपस्थिति विरोधी टीम के लिए किसी सदमे से कम नहीं और मानते हैं आक्रमण बचाव का सबसे अच्छा तरीका है सचिन और गांगुली के साथ मिलकर भी कहीं बेहतरीन शुरुआत ए दी हैं सहवाग की सबसे शानदार पारी वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2011 के थे जब मात्र 148 गेंदों में उन्होंने 219 जोड़ दिए थे 214 मैच के कैरियर में 15 शतक 104.44 के स्ट्राइक रेट से सहवाग ने कुल 7995 रन बनाए हैं दोस्तों आपका फेवरेट खिलाड़ी इनमें से कौन सा है हमें कमेंट करके बताएं।


तो दोस्तो आपको टॉप 10 विध्वंसक भारतीय बल्लेबाज Artical कैसी लगी, हमे comment मे जरूर बताएं। अगर आप को ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। 

यदि आप इस ब्लॉग पर अपना कोई आर्टिकल publish करना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट हमारे Email Id - estkharansari123@gmail.com पर भेजें। पसंद आने पर आपकी पोस्ट inforetina.tech पर प्रकाशित की जाएगी।


All the Best!

Post a Comment

Previous Post Next Post