दुनिया के 10 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन | Top 10 Busiest Railway Station in the World.

दुनिया के 10 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन


अगर आप भी यात्रा करने की शौक रखते हैं तो आपको ट्रेनों का महत्व पता ही होगा ट्रेन हमेशा से सफर करने वाले लोगों के लिए बेहद लाभकारी रही है बस एक चीज जो लोगों को परेशान कर जाती है वह है उनका देरी से आना और उन में मौजूद भीड़ बार वैसे अगर यात्री को साफ सुथरा वे स्टेशनट्रेन और वक्त से आने वाली ट्रेन मिल जाए तो उनका जीवन सफल हो जाता है 

रेलवे स्टेशनों की उनकी भीड़ भाड़ और व्यस्तता के लिए जाना जाता है क्योंकि दुनिया में यात्रियों के लिए रेलवे माध्यम का ज्यादातर उपयोग किया जाता है इसलिए रेलवे के मामले में काफी व्यस्तता और भीड़भाड़ देखने को मिलती है है चलिए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों के बारे में 

दुनिया के 10 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन



10. Kita Senju Tokyo Japan 

हमारे सूची में 10वें स्थान पर आए जापान के टोक्यो शहर शहर में आताची नामक स्थान पर मौजूद की टच संजू रेलवे स्टेशन जापान अपनी रेल व्यवस्था के लिए दुनिया भर में जाना जाता है जापान के रेलवे सिस्टम को सबसे सख्त और उन्नत सिस्टर माना जाता है जापान में कोई भी ट्रेन ज्यादा लेट नहीं होती लेकिन फिर भी यहां भीड़भाड़ से आप नहीं बच पाएंगे इस रेलवे स्टेशन से जेआर यार जॉब इसके ट्री और सुकबा से ट्रेन गुजरती है पीता सेंजू रेलवे स्टेशन की स्थापना 25 दिसंबर 18 सो 96 में हुआ था जापान के सबसे प्रसिद्ध रेलवे स्टेशनों में से एक है जिसके कारण काफी व्यस्त रहता है और यहां काफी भीड़भाड़ भी रहती है किता सिंधु से हर दिन 200000 से ज्यादा ही औसत से लोग सफर करते हैं जो इससे दुनिया के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से इसे एक बनाता है 


9. Shibuya station Tokyo Japan 

Shibuya स्टेशन भी जापान के टोक्यो में मौजूद है इससे लगभग 12 करोड 68 लाके जनसंख्या वाले देश के ज्यादातर लोग तो क्यों में सफर करते हैं और टोक्यो जापान की राजधानी भी है जिसके कारण यहां से कई लोग यात्रा कर ते रहते हैं Shibuya हुआ रेलवे स्टेशन एक बहुत व्यस्त रेलवे स्टेशन है जहां से हर समय औसतन 2400000 लोग सफर करते हैं इसके व्यस्त होने का कारण इसके माध्यम होना इस रेलवे स्टेशन के द्वारा केंद्र को पश्चिमी और पूर्वी जापान से जोड़ना है युवा रेलवे स्टेशन की स्थापना 1 मार्च 1885 को हुई थी या टोक्यो का बहुत व्यस्त और प्रसिद्ध स्टेशन है जहां आपको काफी भीड़ भाड़ मिलेगी 2013 के आंकड़ों के अनुसार लगभग 300000 78 यात्री रोज Shibuya रेलवे स्टेशन से गुजरते हैं इसके आसपास मौजूद पर्यटक आकर्षक और मौजूद काफी खूबसूरत है जो दुनिया के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन बनाते हैं


8. Gare Du Nord, France 

यूरोप का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है इस रेलवे स्टेशन से लगभग 21 करोड यात्री और साल यात्रा करते हैं अब यह संख्या औरों के मुकाबले काफी कम हो लेकिन इसकी व्यवस्था को कौन नहीं करता क्योंकि फ्रांस की आबादी सिर्फ 6 करोड़ 70 लाख के आसपास है तो आप इसकी प्रसिद्ध और अन्य लोगों द्वारा उपयोग का अंदाजा लगा ही सकते हैं इसे पहली बार 1846 में शुरू किया गया था लेकिन कुछ बढ़ोतरी के बाद इसे 18 सो 64 में दोबारा शुरू किया गया यूरोप में मौजूद यह स्टेशन में 44 प्लेटफार्म मौजूद है तो संख्या इसकी व्यस्त था और यहां की भीड़भाड़ के कारण है 


7.  Ikebukuro Station Tokyo, Japan

यह रेलवे स्टेशन भी जवान के टोक्यो शहर में हैं टोक्यो सीमा में मौजूद एक बेहद प्रसिद्ध और व्यस्त रेलवे स्टेशन यह रेलवे स्टेशन टोक्यो मेट्रो सेलू रेलवे ऑटोक्यू रेलवे से जुड़ा है 2007 के आंकड़ों के अनुसार 2700000 लोग लगभग हर रोज से स्टेशन से गुजरते हैं इस रेलवे स्टेशन को क्षेत्र में इसकी व्यस्तता के लिए जाना जाता है हमारे सूची में सभी रेलवे स्टेशन जापान के टोक्यो शहर में मौजूद है और उन्हीं में से एक है इस रेलवे स्टेशन से जापान की सभी प्रसिद्ध पूर्वी और दक्षिणी रेलवे लाइन चलती है इसे 1930 जापान में सरकार के द्वारा बनवाया गया यात्रियों की संख्या को देखा जाए तो यह दुनिया का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन जाता है जिसके कारण यहां से हर दिन लगभग 2000000 लोगों का गुजारना और जापान के केंद्रीय प्रसिद्ध इलाकों में होना 


6.  Zurich Halt, Switzerland

अगर दुनिया भर में पढ़ती थी और व्यस्तता के आधार में देखा जाए तो यह रेलवे स्टेशन में से काफी ऊपर होगा या रेलवे स्टेशन स्विट्जरलैंड में मौजूद यूरोप में प्रसिद्ध का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है इस रेलवे स्टेशन में गुजरने वाली ट्रेन की संख्या 2915 के आस पास रहती है यह शिव लीमूक नदी के बीच है कहां पर कहीं बादल आओ होने के कारण और सत्ता से जुड़े प्लेटफार्म के कारण यहां काफी भीड़भाड़ और व्यस्तता देखने को मिलती है इस रेलवे स्टेशन की व्यस्त शैली के कारण उसका रास्ता है अब नए रास्तों की अनुमति भी दे दी गई है और या पांच वाहन ट्रेन भी चलती है जिससे एक बहुत बड़ा आबादी का हिस्सा यात्रा करता है स्टेशन काफी बड़ा भी है इसकी लाइंस आगे जाकर एक गुफा से भी गुजरती है दूरी के स्टेशन को एक निरंतर रास्ते में 1991 में बदल दिया गया था अपनी व्यस्त सहेली और भीड़भाड़ के कारण या दुनिया का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है 


5.  Umeda Railway Station Japan 

यह स्टेशन जापान के ओसाका शहर में मौजूद एक बेहद व्यस्त और प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है इस रेलवे स्टेशन में आपको यात्री की कमी नहीं मिलेगी क्योंकि यहां से लाखों लोग एक दिन में सफल करते हैं 2003 के आंकड़ों के अनुसार 2300000 लोग यहां से हर दिन गुजरते हैं मैदा रेलवे स्टेशन के आसपास कई बेहद खूबसूरत प्रसिद्ध और काशी भ्रमण किए जाने वाले स्थान मौजूद है जिसके कारण लोग इसे स्टेशन का उपयोग आमतौर पर अधिक करते हैं उमेद रेलवे स्टेशन उषा का मेट्रो अवर है क्यू रेलवे लाइंस को जोड़ता है यह जापान के सबसे सुविधा पूर्ण और तकनीकी रेलवे स्टेशनों में से एक है जहां हर एक बेहद सेवा उपलब्ध है और तकनीकी सेवा भी हर वक्त यहां उपलब्ध रहती है इतनी व्यस्तता के बाद भी यात्री को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता यह दुनिया के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है 


4.  Union Station, Canada 

यह कनाडा के टोरंटो में मौजूद है जो एक बहुत मोट से रेलवे स्टेशन और यातायात का हब भी है या बे स्ट्रीट दक्षिण में मौजूद डाउनटाउन टोरंटो में मौजूद एक बेहद प्रसिद्ध और रेलवे स्टेशन है इस रेलवे स्टेशन के ऊपर सीधी और व्यस्तता का कारण कनाडा की राष्ट्रीय इतिहासिक के केंद्र और हेरिटेज स्टेशन होना है इसे कनाडा का सबसे बड़ा और व्यस्त रेलवे स्टेशन भी कहा जा सकता है क्योंकि यह स्टेशन शहर के स्थानीय क्षेत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ता है इस कारण यह काफी प्रसिद्ध और व्यस्त भी है इस रेलवे स्टेशन से 200000 से भी ज्यादा यात्री हर रोज यात्रा करते हैं कनाडा का यूनियन स्टेशन दुनिया का चौथा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है यूनियन स्टेशन स्टेशन सभ्य जुड़ा है और यह टोरंटो साजिद के अंदर कार्य करता है


3. Yokohama Railway Station Japan 

यह रेलवे जापान के योकोहामा घर में नीकूकुश स्थान पर मौजूद एक बेहद प्रसिद्ध और क्षेत्र का मुख्य रेलवे स्टेशन है जिसके कारण काफी व्यस्त भी रहता है योकोहामा रेलवे स्टेशन कान गोवा का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन तो है ही और और दुनिया का छठा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है इसे स्टेशन का व्यस्त था और उपयोगिता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसे स्टेशन से 76 करोड यात्री हर साल यात्रा करते हैं योकोहामा रेलवे स्टेशन जापान के सबसे प्रसिद्ध सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली लाइंस में एक सगामी कॉलकि टोक्यो कॉरपोरेशन जैसे लाइन को जोड़ता है 2013 के आंकड़ों के अनुसार लगभग 406000 यात्री योकोहामा रेलवे स्टेशन से गुजरते हैं इन आंकड़ों और सिद्धि के कारण यह दुनिया का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है 


2.  Penn Station, USA 

United State America न्यूयॉर्क शहर में मौजूद पेन स्टेशन नॉर्थ अमेरिका का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है पेन से स्टेशन से 90 सेकंड में ही 1000 यात्री रुकते और निकलते हैं उत्तरी पूर्वी इलाके का रेलवे स्टेशन केंद्र है इस स्टेशन को गेटवे प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाता है इस स्टेशन की खास बात और व्यस्तता के मुख्य कारण यह है यहां कुछ निश्चित घंटो में कई यात्री सफर करते हैं इसके गेटवे का कार्य भी इस साल तक समाप्त हो जाएगा पेन रेलवे स्टेशन सभी स्टेशनों का 35% हिस्सा घेरता है ऐसे स्टेशन के व्यस्त प्लेटफार्म को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे इसकी प्रसिद्धि और काफी स्थानों में जुड़ा होने के कारण यह दुनिया का सबसे व्यस्त और सबसे ज्यादा उपयोग जाने वाला रेलवे स्टेशनों में से एक है 


1.  Shinjuku railway Station 

अब आप की उत्सुकता को समझते हुए आपको बताते हैं दुनिया के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन के बारे में जापान का ही एक और टोक्यो शहर में मौजूद शिंजुकु रेलवे स्टेशन दुनिया का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है यहां की व्यस्त सहेली का कई कारण है जैसे कि इसका बेहद प्रसिद्ध होना जापान को मध्य शहर से जोड़ना और विदेशी यात्राओं को उपयोगी साबित होना आपको क्या लगता है यह कितना व्यस्त होगा लगभग 30500000 लोग इसे रेलवे स्टेशन से हर दिन सफर करते हैं जिनसे आप इसकी व्यस्त था कि अंदाजा तो लगा ही सकते हैं इस व्यस्तता के लिए इसे गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी नवाजा गया है दुनिया के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन होने के लिए यहां 30 प्लेटफार्म मौजूद है और अंदर ग्राउंड कॉन्प्लेक्स में 200 से भी ज्यादा अंतिम द्वार मौजूद है जो इसके वीरवार को देखकर बनाए गए हैं दुनिया के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में कई लाइन मौजूद है जिनमें ज्यादातर लोग उपयोग करते हैं तो दोस्तों यह तो दुनिया के सबसे 10 व्यस्त रेलवे स्टेशन


आपको दुनिया के 10 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कैसी लगी हमे comment मे जरूर बताएं। अगर आप को ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। 

यदि आप इस ब्लॉग पर अपना कोई आर्टिकल publish करना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट हमारे Email Id - estkharansari123@gmail.com पर भेजें। पसंद आने पर आपकी पोस्ट inforetina.tech पर प्रकाशित की जाएगी।


All the Best!

Post a Comment

Previous Post Next Post