दुनिया के 10 सबसे लग्जरी ट्रेन। Top 10 Luxurious Train in the world.

दुनिया के 10 सबसे लग्जरी ट्रेन


दोस्तो ट्रांसपोर्ट के अलग-अलग साधन है हमें यही लगता है कि हमेशा एरोप्लेन ही महंगे होते हैं और लग्जरी होते है लेकिन ऐसा नहीं है क्या आपने कभी सोचा हैं कि कोई ट्रेन भी लग्जरी हो सकती है क्या आपने कभी सोचा हैं कि किसी ट्रेन का टिकट लाखों में हो सकता है और अगर हां तो क्या आपने कभी यह सोचा हैं कि ऐसी ट्रेन भारत में भी है, अगर नहीं सोचा है तो सोचना शुरु कर दीजिए, क्योंकि आपकी सोच के ताले खोलने के लिए हम लेकर आए हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी ट्रेन राइड, सबसे महंगे टिकट का प्राइस जानने से लेकर और यह जानने तक की भारतीय ट्रेन इस लिस्ट में कहां पर है। 

दुनिया के 10 सबसे लग्जरी ट्रेन



10. The Ghan 

लग्जरी ट्रेन की अगर बात करें दोस्तों तो The Ghan का नंबर 10 पर आता है यह ट्रेन आपको पूरा ऑस्ट्रेलिया एक साथ घुमाती है जितनी यह ट्रेन लग्जरि है उतनी ही महंगी भी है। इस ट्रेन का सफर 2979 किलोमीटर की दूरी का होता है जो कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे लंबी ट्रेन सफर में से एक है यह ट्रेन आपकी सोच से कहीं ज्यादा लग्जरियस है इसके फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको अपना पर्सनल केबिन मिलेगा और बेड पर ब्रेकफास्ट मिलेगा पांच टाइम मिल्स भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। इस ट्रेन का किराया एक पैसेंजर का लगभग $2637 है यानी इंडियन करेंसी के हिसाब से इसका किराया 184000 रुपया है इस ट्रेन का मेन मकसद टूरिज्म घुमाना है टूरिज्म को grow करने के लिए यहां पर कई स्पेशल स्टॉप्स बनाए गए हैं जहां उतर कर कुछ समय के लिए डूबते सूरज का आनंद उठा सकते हैं।


9. Pride of Africa 

Pride of Africa ट्रेन पुरी अफ्रीका को कवर करती है यह एक इंटरनेशनल ट्रेन भी है, यह अपने सफ़र में साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे, जांबिया और तंजानिया से होकर गुजरती है इस ट्रेन को Rovos रेल द्वारा ऑपरेट किया जाता है यह ट्रेन लग्जरी ट्रेन के लेवल पर हैं यहां आपको अपनी केबिन मिलता है और साथ साथ ट्रेन यह भी फिक्स करती है कि आप बाहर की फोटोग्राफी भी बड़े आराम से कर सके, इसलिए इस ट्रेन को कभी 60km/h के रफ्तार से ज्यादा नहीं चलाया जाता। इस ट्रेन में एक व्यक्ति को ट्रैवल करने के लिए ट्रेन का किराया लगभग $1580 है यानी कि यह इंडियन करेंसी में लगभग ₹110000 रुपए के बराबर है।


8. Andean Explorer 

यह साउथ अमेरिका के पहली स्लीपर लग्जरी ट्रेन है यह ट्रेन काफी लंबा दूरी सफर तय करती है पहले यह चाकसू की राजधानी से शुरू होती है और उसके बाद यह वाइट सिटी तक जाती है। इस ट्रेन का स्ट्रक्चर बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है इस ट्रेन में 24 कमरे हैं जो कि पूरी तरह से वेल फर्निश्ड है इस ट्रेन में स्पा, जिम और बार जैसी सुविधाएं भी मौजूद है। इस ट्रेन मे एक आदमी किराया  लगभग $1770 है यानी कि इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 725000 रुपए है।


7. The Golden Eagle 

गोल्डन ईगल रसिया का सबसे ज्यादा एरिया कवर करने वाली ट्रेन है दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह ट्रेन लगभग 8 से भी टाइम जोन को कवर करती है यह ट्रेन साइबेरियन ट्रेन का लग्जरी पर जाना है इस ट्रेन में आपको पर्सनल केबिन अटैच वॉशरूम और भी बहुत से लग्जरियस फैसिलिटी मिलती है एयरप्लेन गर्मियों में पूरी तरह ठंडी रहती है और सर्दियों में इसे गर्म कर दिया जाता है कुल मिलाकर आराम का दूसरा नाम है द गोल्डन ईगल ट्रेन में लॉन्ड्री सर्विस बार स्पा जिम के साथ-साथ और भी बहुत चीज है मौजूद है या ट्रेन लगभग 13000 किलो मीटर का सफर तय करती है स्क्रीन का एक पैसेंजर का टिकट 17795 यूएस डॉलर का होता है जोकि इंडियन करेंसी के अनुसार या 12 लाख 95 हजार रुपए का है 


6.Royal Scotsman 

यह उन यूनाइटेड किंगडम की एकमात्र लग्जरी ट्रेन है या ट्रेन असल मायने में लग्जरी होने का एहसास दिलाती है इस ट्रेन में आप कभी बोर नहीं हो सकते इस ट्रेन में केवल कुछ लोगों को सफर करने की इजाजत होती है यानी कि यहां पर्सनल स्पेस का पूरा पूरा ध्यान रखा जाता है यह जगह काफी ज्यादा रिलैक्स करने वाली है इस ट्रेन के बारे में आप 60 से भी ज्यादा व्हिस्की का आनंद उठा सकते हैं ट्रेन के अंदर का इंटीरियर काफी ज्यादा रॉयल है इस ट्रेन में एक पैसेंजर का लगभग 4000 यूएस डॉलर किराया लगता है यानी कि इंडियन करेंसी में लगभग ₹280000 के बराबर है 


5. Eastern and Oriental Express 

यह एक इंटरनेशनल ट्रेन है जो कि 3 बेसो थाईलैंड मलेशिया और सिंगापुर से होकर गुजरती है मुख्य तौर पर इसके स्टाफ में कोलालमपुर बैंकाक और सिंगापुर शामिल है स्क्रीन का इंटीरियर डिजाइन वर्ल्ड फेमस शंघाई एक्सप्रेस के डिजाइन पर किया गया है इस ट्रेन का मैन्यू सबसे ज्यादा खास है इसमें अलग-अलग तरह के इंटरनेशनल डीसे शामिल है इस ट्रेन में एक पैसेंजर का किराया लगभग $3050 डॉलर है यानी कि अगर इंडियन करेंसी की बात करें तो यह ₹215000 के बराबर है 


4. The Blue Tran 

यह ट्रेन साउथ अफ्रीका की ट्रेन है यह ट्रेन प्रीटोरिया से केपटाउन का सफर तय करती है इस ट्रेन की सफर का लंबाई कुल 27 घंटे होती है जिस दौरान यह पूरे 1600 किलोमीटर दूरी तय करती है बीच में कई सारे स्टॉप आते हैं जो बिल्कुल भी मामूली नहीं होते यह ट्रेन मेंनली केमबरेली के डायमंड माइन पर रूकती है यह ट्रेन पूरी तरह से लग्जरियस है यहां आपको पर्सनल केबिन के साथ-साथ पर्सनल बाथ टब भी मिल जाएगा आपको यहा अपने कमरे में बैठे बैठे ड्रिंक आर्डर कर सकते हैं इस ट्रेन की नॉर्मल टिकट आपको $976 यानी कि कुल ₹68000 तक मिल जाएगी, आगे अगर आप लग्जरी के तरफ बढ़ेंगे तो टिकट का प्राइस बढ़ते बढ़ते लाखों रुपए तक बढ़ जाता है।


3. Seven Stars in Kyushu 

यह जापान के सबसे लग्जरियस ट्रेन में से एक है इसका नाम सेवन स्टार इसके लग्जरियस के वजह से रखा गया है इसमें सात डिब्बे होते हैं जिसमें लगभग 14 केबिन होते हैं और या ट्रेन एक बार में लगभग 30 लोगों के ही लेकर ट्रैवल करते हैं आमतौर पर लग्जरियस ट्रेन में लोग इतना ज्यादा ट्रेवल नहीं करते लेकिन इस ट्रेन की डिमांड इतनी ज्यादा है लकी ड्रॉ निकालकर पैसेंजर का फैसला किया जाता है स्क्रीन का एक पैसेंजर का किराया लगभग 5400 यूएस डॉलर है जो कि ₹378000 के बराबर है 


2. Venicce Simplon Orient Express 

यह ट्रेन यूरोप के सबसे ज्यादा लग्जरी ट्रेन मानी जाती है यह ट्रेन यूरोप के मेन शहर कवर करती हैं इसके स्टॉप में लंदन पैरिस वेनिस जैसे शहर शामिल है इस ट्रेन कि खाना इस ट्रेन की खासियत है यहां इस बात का खास ख्याल रखा जाता है की खाने में यूज की जाने वाली इंग्रेडिएंट्स बिल्कुल फ्रेश हो इसके लिए ट्रेन को कई बार देर तक भी रुकना पड़ जाता है हालांकि यह लोग क्वालिटी से कंप्रोमाइज नहीं करते ट्रेन में पर्सनल केबिन और दूसरी सुविधाओं के साथ-साथ यह फैसिलिटी हुई है कि स्क्रीन में एक पैसेंजर का किराया लगभग 3100 यूएस डॉलर है जो कि लगभग ₹220000 के बराबर है 


1. Maharaj's Express 

दुनिया के सबसे लग्जरी ट्रेन के राइड के लिस्ट में अगर कोई इंडियन ट्रेन टॉप करें तो हैरानी हो सकती है और यकीन मानिए महाराजा एक्सप्रेस आपको हैरान करने के लिए पूरी तरह तैयार है या ट्रेन दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय करती है आप इस ट्रेन में सफर भले ही इस एरा में करें लेकिन यह ट्रेन इस एरा की नहीं है इस ट्रेन को राजाओं के जमाने का इंटीरियर से डिजाइन किया गया है यानी कि ट्रेन का अंदर का पूरा माहौल किसी महल की तरह है इस ट्रेन में आपको राजाओं की तरह ही फैसेलिटीज दी जाएगी लेकिन इस ट्रेन का टिकट भी आपको राजाओं के जमाने का ही याद दिला देगा दोस्तों इस ट्रेन में 3 दिन तक सफर करने का कुल चार्ज 3850 यूएस डॉलर पर पर्सन है यानी कि इंडियन करेंसी में ₹270000 के बराबर है यह ट्रेन भले ही बहुत महंगी हो लेकिन यह भारत का गर्व है लेकिन इसमें सफर करने वाला हर फर्नर काफी ज्यादा संतुष्ट होता है तो दोस्तों यह थी हमारी टॉप 10 लग्जरी ट्रेन इनमें आप किस ट्रेन में सफर करना चाहेंगे हमें कमेंट में बताएं


आपको दुनिया के 10 सबसे लग्जरी ट्रेन कैसी लगी हमे comment मे जरूर बताएं। अगर आप को ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। 

यदि आप इस ब्लॉग पर अपना कोई आर्टिकल publish करना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट हमारे Email Id - estkharansari123@gmail.com पर भेजें। पसंद आने पर आपकी पोस्ट inforetina.tech पर प्रकाशित की जाएगी।


All the Best!

1 Comments

  1. Maharaja me safar karna chahte hain. Lekin abhi paisa nahi hai. Kamane dijiye. Uske baad to ghumna hi hai

    ReplyDelete
Previous Post Next Post