दुनिया के 10 सबसे अजीब फल
दोस्तों आपने सुना ही होगा, फल स्वादिष्ट भोजन के रूप में जाना जाता है और यह साथ में एक भोजन के अंतर्गत में भी आता हैं जैसा कि हम सब जानते हैं सेब, संतरा, अंगूर, अमरूद आदि जैसे कुछ फल है लेकिन कुछ ऐसे भी फल है जिन्हें हम नहीं जानते तो आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे फलों के बारे में जानकारी लेकर आया हूं, जिनके बारे में आपने शायद ही पहले सुना होगा तो बात करते हैं सबसे पहले फल की जिसका नाम है
10. Ackee
Ackee एक नाशपाती के आकार का फल है यह जमाईका का राष्ट्रीय फल है और इससे जमाई का का राष्ट्रीय भोजन घोषित किया गया है। आकार में यह फल मास्तिक यानी दिमाग की तरह दिखता है। यह अंदर से सफेद और पीले रंग का दिखाई पड़ता है यह फल पूरी तरह से कोलेस्ट्रॉल तथा फैट फ्री है। इसको खाते वक्त आपको सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि इसमें एक काले बीज होता है जिनमें एक जहरीला पदार्थ शामिल होती है इसलिए इसे ज़हर के रूप में भी देखा जा सकता है जब तक यह पूरी तरह से ना पक जाए तब तक इसे नहीं खाना चाहिए, क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
9. Fingered citron
8. Rambutan
यह फल दक्षिण पूर्व एशिया में उगता है इस फल का आकार अंडाकार होता है तथा इस फल के ऊपर गुलाबी बाल जैसे जैसे होते हैं इसका नाम मलेशिया के शब्द रामबुत के नाम पर रखा गया है जिसका मतलब बाल होता है इस फल के अंदर सफेद रंग का हिस्सा खाने लायक होता है जिसका स्वाद अंगूरों के जैसे खट्टा और मीठा होता है यह फल बहुत लाभदायक होता है इसमें प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट भी पाया जाता है जो आपको तुरंत एनर्जी देता है और इसके अलावा आपके शरीर को इंफेक्शन से लड़ने की ताकत भी देता है और हां हमारे ही देश केरला में भी पाया जाता है
7. African Horned Cucumber
यह सबसे पुराने फलों में से एक है इसका जन्म 3000 साल पहले अफ्रीका में माना जाता है इस फल का रंग बाहर से पीला और अंदर से हरा होता है जिसमें बहुत सारे बीज होते हैं तथा इसका आकार खरबूजे जैसा होता है इसकी लंबाई 5 से 10 सेंटीमीटर होती है यह ककड़ी और नींबू का मिलाजुला स्वाद देता है इस फल का रस एसिडिटी तथा जलन के लिए बहुत लाभदायक है इन सबके साथ साथ इसका सेवन किडनी ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों के लिए भी लाभदायक है
6. Durian fruit
यह फल दक्षिण एशिया के देशों में फल के राजा के रूप में माना जाता है यह ज्यादातर इंडोनेशिया और मलेशिया में पाया जाता है यह लगभग 12 इंच लंबा होता है यह बाहर से हरा रंग का होता है तथा कांटों से भी ढका रहता है तथा अंदर से हल्के पीले रंग का होता है इस फल की गंध अच्छी नहीं होती जिसके कारण सिंगापुर जापान थाईलैंड चाइना जैसे देशों ने इस फल पर प्रतिबंध लगा दिया है इस फल का वजन 4 किलो तक ही हो सकता है इसका रस कोलेस्ट्रॉल और फैट फ्री होता है जो कि आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है
5. Miracle fruit
यह पश्चिम अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है यह लाल रंग का एक छोटा फल होता है मेडिकल के दुनिया में इसे कैंसर के रोगियों के भूख को वापस लाने के लिए किया जाता है इसे चमत्कार वेरी मीठे वेरी के रूप में जाना जाता है यह फल आपके कैलॉरी को घटाने में मदद करता है हालांकि एक समय पर इसका ज्यादा सेवन करने पर आपको एसिडिटी की प्रॉब्लम भी हो सकती है
4. Mangosteen
इंडोनेशिया में पाया जाता है यह इंडोनेशिया के साथ-साथ दक्षिण अमेरिका के कुछ देशों में भी पाया जाता है आमतौर पर या बैंगनी जामुन रंग का होता है इसका खाद्य पदार्थ एक ट्रायंगल के आकार का होता है यह फल बेहद खुशबूदार होता है जैसा कि आपने दूसरे फलों में देखा उसी के तरह यह भी फल कोलेस्ट्रॉल और फैट फ्री है इनके साथ साथ Mangosteen में विटामिन सी की मात्रा भरपूर है जो कि आपको इंफेक्शन से दूर रखता है गर्मी के दिनों में इसका जूस दक्षिण एशिया के देशों में मशहूर है यह फल आपको कुछ बीमारियों से भी बचाता है जैसे पेट से जुड़ी बीमारियां इत्यादि
3. Cherimoya fruit
फल को चेरी मोलीया के नाम से भी जाना जाता है यह फल कभी-कभी दिल के आकार में भी होते हैं या बाहर से देखने में हरा तथा अंदर से सफेद दिखाई पड़ता है जिसमें कुछ सेब के बीज के समान काले बीज होते हैं इसका स्वाद अनानास केले स्ट्रॉबेरी इन सबके मिश्रण के जैसा होता है इस हाल में भी कोलेस्ट्रॉल तथा फैट की मात्रा ना के बराबर होती है साथ ही इसमें विटामिन बी और डी भी पाया जाता है जो शरीर के अच्छे संचालन के लिए मददगार होते हैं
2. Dragon fruit
पिटाया प्रकृति का एक अनोखा पौधा है जिस पर गुलाबी रंग के गुलाब के कली के आकार कि फल लगता है जिसका नाम ड्रैगन फल है यह थाईलैंड वियतनाम जैसे कई दक्षिण पूर्व एशिया देशों में उगाया जाता है यह बाहर से गुलाबी नजर आता है लेकिन अंदर से मुलायम सफेद खाद्य भाग होता है जिसमें छोटे छोटे काले रंग के बीच भी दिखाई देते हैं इसका स्वाद नाशपाती, किवी फल का मिलाजुला मिश्रण लगता है इसमें कैल्शियम जैसे तत्वों भी सम्मिलित है जो मजबूत हड्डियों और दांतों को विकसित करते हैं
1. Lucuma fruit
यह सुपर पौष्टिक फल है इसमें कैल्शियम प्रोटीन आयरन की मात्रा भरपूर होती है लोगों का कहना है कि इस फल का स्वाद सकरगंदी जैसा होता है जिससे यह बात तो साफ है कि यह फल मीठा और स्वादिष्ट है यह बाहर से एवोकाडो फल की तरह दिखता है इस का बाहरी हिस्सा मजबूत हरे रंग का होता है तथा अंदर से हल्का पीले रंग का होता है जो कि इस का खाद्य भाग भी है इस फल का जिक्र प्राचीन अभिलेखों में किया गया है जिसमें बताया गया है कि यह इंसान के त्वचा और पाचन शक्ति के लिए बेहद लाभकारी है
आपको दुनिया के 10 सबसे अजीब फल Artical कैसी लगी हमे comment मे जरूर बताएं। अगर आप को ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें।
यदि आप इस ब्लॉग पर अपना कोई आर्टिकल publish करना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट हमारे Email Id - estkharansari123@gmail.com पर भेजें। पसंद आने पर आपकी पोस्ट inforetina.tech पर प्रकाशित की जाएगी।
All the Best!