दुनिया के 10 सबसे खतरनाक पौधे | Most Amazing and Dangerous Plants in the world

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक पौधे

आपको निगल सकता है यह जानलेवा पौधा दोस्तों यह दुनिया कई सारे चमत्कारों से भरी हुई है हर मोड़ पर आपको वैसा कुछ जरूर मिल जाएगा जिसका होना आपको अंदर से हिला कर रख देगा जिंदगी देने वाले पेड़ों का सबसे भयानक रूप 

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक पौधे


1.  White Baneberry

नॉर्थ अमेरिका में मिलने वाला बीनबेरी दुनिया के सबसे जहरीले पौधों में से एक है दोस्तों बीनबेरी के फल पास काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आते हैं लेकिन अगर आपने खा लिया तो आपकी मौत तुरंत हो जाएगी यह देखने में हैरी पॉटर मूवी का कोई पाठ लगे लेकिन यह पौधा अपने चाहने वालों का हत्यारा है 

2. Baseball Plant 

20 सेंटीमीटर का लंबाई वाला यह पौधा बिल्कुल बेसबॉल की तरह दिखता है यह दुनिया में पाई जाने वाली सबसे रेयर पौधों में से एक है दोस्तों यह पौधा जितना रेयर और और खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है इस पौधे से ऐसी किरणें निकलती है जो ह्यूमन स्किन को डैमेज कर देती है यह पौधे हद से ज्यादा जहरीले हैं और इन्हें खाने वाले जानवरों की तुरंत मौत हो जाती है 


3. Hydnellum Peckii

Hydnellum Peckii को मैं दुनिया का सबसे अजीब पौधा कहूं तो दोस्तों बिल्कुल भी गलत नहीं होगा यह सेप में तो एक पंगा जैसा ही होता है लेकिन इससे हर समय खून जैसा लिक्विड निकलता रहता है दोस्तों में यकीन के साथ कह सकता हूं कि पहली बार इसे देखने पर आप पूरी तरह से डर जाएंगे केवल इतना ही नहीं इस पौधे से गिरने वाले लिक्विड का रंग भी इस समय के साथ बदलता रहता है यानी कि इसे पूरी तरह हॉन्टेड डिक्लेअर किया जा सकता है 

4. welwitshia mirabilis 

नाम क्या यह पौधा जो सिर्फ और सिर्फ नामीबिया के रेगिस्तान में पाया जाता है दोस्तों आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि इस अजीब से दिखने वाले पौधे की उम्र 500 से 15 साल तक की होती है यह पौधा कठिन से कठिन मौसम में भी खुद को बचाए रखने की काबिलियत रखता है दोस्तों इस पौधे से जुड़ी खास बात यह है कि इसमें सिर्फ दो पत्नियां होती है जो बाद में धीरे-धीरे बढ़ती जाती है और सिर्फ इतना ही नहीं दोस्तों इस पौधे में नर और मादा भी अलग-अलग होते हैं अब आप ही बताइए है ना अजीब यह पौधा सच में 

5. Lit Hop

प्रमुख रूप से दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है दोस्तों इस पौधे को अक्सर जीवित पत्थर भी कहा जाता है जी हां दोस्तों lit hop एक ऐसा पौधा है जो बिल्कुल पत्थरों के जैसा दिखता है दरअसल दोस्तों यह पौधा जो पत्थर जैसा दिखता है यह वास्तव में इसकी पत्तियां होती हैं यह पौधा ज्यादातर बारिश के मौसम में उगता है और इसकी उम्र 50 वर्ष होती है 

6. Mimosa Pudica

 मिमोसा प्लांट में वैसे तो कुछ भी खास नहीं है लेकिन इसे छूने पर इस रिस्पांस इसे बाकी पौधों से अलग बनाता है तो दोस्तों मेमोस क्वेश्चन सिटी प्लांट या छुईमुई पौधा भी कह सकते हैं जब कोई से छुए ना इसकी पत्तियां खुली रहती है लेकिन जरा सच सुनने के बाद ही मुरझा जाता है शाही प्लांट अपनी तरफ लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित करता है 


7. Corpse Flower

दोस्तों कोर्स प्लान सुमात्रा द्वीप पर पाया जाता है इस पौधे को आम भाषा में तेतन अरुण कहा जाता है यह पौधा 8 फीट ऊंचा होता है दोस्तों इस पौधे से जुड़ी सबसे अच्छी चीज की गंध है इस पौधे से किसी मरे हुए जानवर के शर्तें हुए शरीर जैसी दुर्गंध आती है अपने पूरे जीवन के सिर्फ 40 साल में ही इस पौधे में फूल आते हैं 


8. Rafflesia Arnoldii

दोस्तों रेफ्लेसिया का फूल विश्व का सबसे बड़ा फूल माना  जाता है यह मुख्यतः सुमात्रा के जंगलों में पाया जाता है कॉप्स पौधे के जैसी rafflesia से भी अजीब तरह की दुर्गंध आती है रफ्फ्लेसिया की ऊंचाई 3 फीट तक होती है 


9. Pitcher Plant 

दोस्त पिक्चर प्लांट दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाने वाला एक शिकारी पौधा है यह पौधा देखने में बहुत सुंदर और गहरे लाल रंग का होता है दोस्तों अपनी खुशबू और रंग की मदद से कीड़े मकोड़ों और छोटे जीवों को अपनी तरफ आकर्षित करता है जब यह बेचारे जीव इस पौधे के पास पहुंचते हैं तभी उनका शिकार करता है सिर्फ इतना ही नहीं दोस्तों इन जीवो को ग्रहण करने के लिए पौधे के पास विशेष पाचन एंजाइम भी होते हैं 


10. Venus Flytrap

दोस्तों विनस फ्लाईट्रैप भीम पिक्चर प्लांट के जैसा एक शिकारी पौधा है इस पौधे को जीवों मस्कोलोना  भी कहा जाता है जिसका मतलब है एक ऐसा पौधा जो छोटे कीड़ों को भोजन के रूप में ग्रहण करता है

यह पौधा पूर्व के अरौलिया प्रांत में पाया जाता है दोस्तों इस पौधे के पास विशेष प्रकार के लोप्स होते हैं जिनकी मदद से यह जीवो को अपना शिकार बनाता है सिर्फ इतना ही नहीं यह पौधा 10 दिन के अंदर एक छोटे जीव को पूरी तरह पचा लेता है|


आप को ये दुनिया के 10 सबसे खतरनाक पौधे कैसी लगी हमे comment मे जरूर बताएं। अगर आप को ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। 

यदि आप इस ब्लॉग पर अपना कोई आर्टिकल publish करना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट हमारे Email Id - estkharansari123@gmail.com पर भेजें। पसंद आने पर आपकी पोस्ट inforetina.tech पर प्रकाशित की जाएगी।


All the Best!


Post a Comment

Previous Post Next Post